नोटबंदी को एक साल पुरे होने में कुछ ही दिन बचे हैं ऐसे में राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने सोमवार को केंद्र सरकार की गलत नीतियों और नोटबंदी के विरोध में पूरे बिहार में रैली करने की घोषणा की है.
बता दें कि पिछले साल 8 नवंबर को ही पूरे देश में नोटबंदी का ऐलान कर दिया गया था और अब पूरे बिहार में 8 नवंबर को इसके विरोध में विशाल रैली आयोजित कर राजद पूछना चाहता है कि आखिरकार नोटंबदी करने से अर्थव्यवस्था पर क्या फायदा हुआ?
बिहार के सभी जिलों में पार्टी के नेता 8 नवम्बर को होने वाले रैलियों का नेतृत्व करेंगे.इतना ही नही खुद लालू प्रसाद भी इस रैली का हिस्सा बन सकते हैं.
पार्टी का मानना है कि नोटबंदी की वजह से देश की अर्थव्यवस्था खराब हो गयी. साथ ही नोटबंदी की वजह से किसान ,मजदूर, छात्र, नौजवान, संगठित, असंगठित क्षेत्र के कामगारों, घरेलू महिलाओं को बड़ी परेशानी उठानी पड़ी. इतना ही नही बिहार में कई छोटे-छोटे दुकानदारों ने अपनी दुकान ही बंद कर दी है.
जानकरी के लिए बता दें कि लालू ने पिछले साल, 27 अगस्त को ‘भाजपा भगाओ, देश बचाओ’ नारे के साथ रैली का आयोजन किया था.