चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे लालू प्रसाद यादव ने गुरुवार को रांची की सीबीआई कोर्ट में सरेंडर कर दिया. सरेंडर करने के बाद सीबीआई अदालत ने लालू यादव को बिरसा मुंडा जेल में भेजने का निर्देश दिया है. बताया जा रहा है कि जेल में आवश्यक कानूनी कार्रवाई के बाद लालू प्रसाद यादव को रांची स्थित रिम्स अस्पताल में जांच के लिए ले जाया जाएगा.
लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में ठहरे लालू ने झारखंड विकास मोर्चा के चीफ बाबूलाल मरांडी और कई सियासी लोगों से मुलाकात की. मरांडी से काफी देर बातचीत करने बाद लालू प्रसाद यादव रांची सीबीआई कोर्ट में सरेंडर करने के लिए रवाना हुए.
सरेंडर करने के लिए रवाना होते समय लालू प्रसाद यादव ने कहा कि मेरी कोई इच्छा नहीं है, सरकार मुझे जहां चाहे वहां पर रख सकती है और मेरे स्वास्थ्य की जिम्मेदारी भी अब सिर्फ सरकार की है.
लालू यादव को 20 अगस्त की सुनवाई में 27 अगस्त तक के लिए अंतरिम जमानत दे दी गई थी. लेकिन लालू के वकीलों ने अदालत से जमानत की अवधि को 30 अगस्त तक बढ़ाने का अनुरोध किया, कोर्ट ने इस अनुरोध को स्वीकार करते हुए उनकी जमानत की अवधि 30 अगस्त तक इस शर्त के साथ बढ़ा दी कि हर हाल में वे 30 अगस्त तक सीबीआई की रांची की विशेष अदालत के समक्ष आत्मसमर्पण कर देंगे. इसी आदेश के कारण लालू यादव बुधवार को पटना से रांची पहुंचे.