आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने बगावत कर दी है. आज उन्होंने लालू-राबड़ी मोर्चा’ बनाने का ऐलान किया है. इसके साथ ही तेजप्रताप ने कहा कि तेजस्वी यादव चापलूसों से घिरे हुए हैं. गौरतलब कि तेजप्रताप महागठबंधन में लोकसभा सीटों के बंटवारे को लेकर पहले ही अपनी नाराजगी जता चुके हैं. तेज प्रताप यादव ने चंद्रिका राय टिकट देने पर भी ऐतराज जताया था. चंद्रिका राय तेज प्रताप यादव के ससुर हैं.
आज तेज प्रताप यादव ने ‘लालू-राबड़ी मोर्चे’ का ऐलान करते हुए सारण लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की भी बात कही है.आपको बता दें कि सारण लालू प्रसाद यादव की पुश्तैनी सीट रही है. तेज प्रताप यादव ने कहा कि अगर राबड़ी देवी सारण से चुनाव नहीं लड़ती हैं तो वे खुद सारण से चुनाव लड़ेंगे.
इस दौरान तेजप्रताप अपने छोटे भाई तेजश्वी को लेकर कहते नज़र आये कि हम जो भी हैं वो जनता की बदौलत हैं. ऐसे में जतना को अनसुना नहीं करना है. साथ ही तेज प्रताप ने शिवहर और जहानाबाद सीटों को लेकर कहा कि आरजेडी ने जो नाम घोषित किये हैं वे तीन बार से लगातार चुनाव हारते चले आ रहे हैं. ऐसे लोगों को जनता पसंद नहीं करती.जनता नौजवानों को चाहती है. तेज प्रताप ने जहानाबाद से चंद्रप्रकाश और शिवहर से अंगेश सिंह को टिकट देने की मांग की थी. लेकिन आरजेडी ने जहानाबाद से सुरेन्द्र यादव को टिकट दिया है. जबकि शिवहर सीट पर प्रत्यासी को लेकर संशय बना हुआ है.