झारखंड में झामुमो नेतृत्व वाले गठबंधन की सफलता से उत्साहित राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने बिहार में अपने कार्यकर्ताओं से कड़ी मेहनत करने को कहा है. बिहार में एक साल के भीतर ही विधानसभा चुनाव होना है.
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) झारखंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) नीत गठबंधन का हिस्सा है. कांग्रेस भी इस गठबंधन में शामिल है.चारा घोटाला मामले में रांची में सजायाफ्ता लालू प्रसाद का संदेश उनके छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने कार्यकर्ताओं तक पहुंचाया. तेजस्वी ने झारखंड की राजधानी रांची में एक अस्पताल में भर्ती अपने पिता से मुलाकात की.
जेल की सजा काट रहे बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद का वहां एक अस्पताल में इलाज चल रहा है.
अस्पताल में लालू से मुलाकात कर आने के बाद तेजस्वी ने कहा कि झारखंड के परिणाम का असर बिहार पर पड़ेगा. लालूजी ने बिहार में हमारे कार्यकर्ताओं के लिए संदेश दिया है कि झारखंड में आपने जितनी मेहनत की, उससे भी चार गुणा मेहनत करें.
Adv from Sponsors