नई दिल्ली : राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की मुश्किलें आजकर बढीं हुई हैं. भागलपुर में हुए 47लाख के चारा घोटाले में फंसे लालू प्रसाद यादव मंगलवार सुबह पटना की सीबीआई कोर्ट में पेश हुए. इस दौरान लालू प्रसाद के अलावा अन्य आरोपियों की भी पेशी हुई है.

मामले में अभी भी सीबीआई को गवाह पेश करना है. मामले में 44 लोगों पर चार्जशीट दायर है, जिसमें से 15 मृत आरोपी और 29 लोगों पर चल रहा ट्रायल चल रहा है. सीबीआई ने अब तक 34 गवाहों को पेश किया है. सीबीआई ने यह मामला 1996 में दर्ज किया था.

यह चारा घोटाला 1990 के बीच में बिहार के पशुपालन विभाग से जुड़ा हुआ मामला है. इस दौरान लालू बिहार के मुख्यमंत्री थे. इस घोटाले में लालू यादव पर 47लाख रूपये की फर्जी निकासी का आरोप लगा था. दूसरी ओर चारा घोटाला के एक मामले में झारखंड हाईकोर्ट के लालू प्रसाद के खिलाफ एफआईआर को खारिज करने को चुनौती देते हुए सीबीआई ने शीर्ष कोर्ट में याचिका दायर की थी.

सीबीआई ने अपनी हालिया अपील में हाईकोर्ट के उस फैसले को चुनौती दी थी, जिसमें लालू प्रसाद यादव के खिलाफ ट्रायल कोर्ट में केवल दो धाराओं के तहत सुनवाई को मंजूरी दी गई थी, जबकि अन्य आरोपों को यह कहते हुए खारिज कर दिया गया था कि एक अपराध के लिए किसी व्यक्ति का दो बार ट्रायल नहीं हो सकता.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here