lady constable slaps congress mla in hi

हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस विधायक आशा कुमारी को एक महिला पुलिस कांस्टेबल ने तमाचा जड़ दिया है, आशा कुमारी चंबा जिले के डलहौजी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक हैं और वो कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन शिमला में पहुंची थीं जहाँ पर कांग्रेस राहुल गांधी पार्टी की हार की समीक्षा करने आए थे.

यहाँ पर इस महिला कांस्टेबल ने आशा कुमारी को अन्दर जाने से रोक दिया जिसके बाद इन दोनों की तीखी बहस होने लगी जिसके बाद भड़की महिला विधायक ने आशा कुमारी को थप्पड़ जड़ दिया जिसके बाद महिला कांस्टेबल ने भी विधायक को जवाब देते हुए थप्पड़ मार दिया.

Read Also: अरविन्द केजरीवाल के साथ चपरासी जैसा सलूक करते हैं LG: नरेश अग्रवाल

घटना के दौरान सोलन से कांग्रेस विधायक धनी राम शांडिल भी वहां मौजूद थे. मौके पर मौजूद लोगों ने मामला शांत करवाया. ‌सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. फिलहाल अभी किसी तरह का मामला दर्ज नहीं किया गया है. बताया जा रहा है कि कांग्रेस विधायक आशा कुमारी को महिला कांस्टेबल ने काफी समझाने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं मानी और महिला कांस्टेबल को तमाचा जड़ दिया. मौके पर मौजूद लोगों की मानें तो महिला विधायक ने कांस्टेबल के साथ गलत बर्ताव किया था और वह तो बस अपनी ड्यूटी निभा रही थी.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here