नई दिल्ली, (विनीत सिंह) : एरिन रोएडस नाम की महिला को पता भी नही था की उसके साथ क्या होने वाला है. लेकिन जब डाक्टरों ने महिला का आपरेशन किया तो वो भी डर गये. एरिन रोएडस 30 साल की महिला हैं. एक दिन जब वो सोने जा रही थी तो उनके हाँथ पर एक निशान था. अगले दिन जब वो सो कर उठी तो वो निशान पूरे शरीर में फैल चुके थे.
अस्पताल में जब डॉक्टरों ने उनकी जांच की तो उन्हें पता चला कि महिला के हाथ में मांस खाने वाले कीड़े लग गए हैं और जल्द से जल्द उसका ऑपेरशन नहीं किया गया तो उसकी जान भी जा सकती है. कीड़े लगातार महिला के शरीर का मांस खा रहे थे.
5 दिनों के अंदर डाक्टरों ने महिला के 3 ऑपरेशन किए गए और उनके हाथ पर 200 टांके लगे। ऑपरेशन में उनके हाथ से काफी मात्रा में इंफेक्टेड मांस निकाला गया। सर्जरी के बाद महिला का हांथ सुन्न हो चुका है लेकिन उसकी जान बचा ली गयी है. शरीर में कीड़े फैल जाने की वजह से महिला को ऑटोइम्यून बीमारी ल्यूपस हो गयी थी.