नई दिल्ली, (विनीत सिंह) : यूपी विधानसभा चुनाव आम आदमी पार्टी के लिए बुरी खबर ले कर आ सकता है. ऐसा माना जा रहा है कुमार विश्वास आम आदमी पार्टी को छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो सकते हैं. अगर ऐसा होता है तो पार्टी को विधानसभा चुनाव चुनाव में काफी नुकसान हो सकता है.
जानकारी के मुताबिक, AAP नेता कुमार विश्वास भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की तैयारी कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017 के तहत नामांकन 17 जनवरी से शुरू हो चुका है।
उम्मीद जताई जा रही है अगर कुमार विश्वास बीजेपी में शामिल होते हैं तो वो गाजियाबाद की साहिबाबाद विधानसभा सीट से आगामी चुनाव लड़ना चाहते हैं। अभी इस बात की आधिकारिक पुष्टि नही की गयी है लेकिन माना जा रहा है की जल्द ही बीजेपी विश्वास को लेकर ऐलान कर सकते हैं.
2017 विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. ऐसी जानकारी मिली है की कुमार विश्वास को लेकर बीजीपी से बातचीत आखिरी चरण में है और जल्द ही पार्टी कुमार विश्वास को लेकर ऐलान कर सकती है. कुमार विश्वास अमित शाह से मुलाक़ात करेंगे इसके बाद ही पुष्टि की जाएगी.