कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने आज विधानसभा में फ्लोर टेस्ट पास कर लिया है। इस दौरान सदन में मौजूद 117 विधायकों ने कुमारस्वामी के पक्ष में वोट दिए। बता दें कि इस फ्लोर टेस्ट से पहले भाजपा ने सदन से वाक आउट कर दिया। कर्नाटक विधानसभा से बाहर आने के बाद भाजपा नेता बीएस येद्दयुरप्पा ने कहा कि यदि मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने किसानों का कर्ज माफ नहीं करते हैं, तो वह 28 मई को राज्य में बंद का अह्वान करेंगे।
कांग्रेस के रमेश कुमार बने विधानसभा स्पीकर
कर्नाटक में बहुमत परीक्षण से पहले कांग्रेस और जेडीएस के लिए विधानसभा अध्यक्ष पद का चुनाव अच्छी खबर लेकर आया है। भाजपा के अध्यक्ष पद की रेस से हट जाने से कांग्रेस के रमेश कुमार निर्विरोध विधानसभा के नये अध्यक्ष चुन लिए गए। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता बीएस येद्दयुरप्पा ने हाथ मिलाकर उन्हें बधाई दी।
चुनाव से पहले समझा जा रहा था कि ये कर्नाटक के सियासी ड्रामे में एक और बवाल लेकर आएगा, क्योंकि भाजपा ने भी कांग्रेस के खिलाफ अपना उम्मीदवार मैदान में उतार दिया था। हालांकि चुनाव से पहले भाजपा ने इस रेस से खुद को अलग करने का फैसला कर लिया और कांग्रेस के रमेश कुमार विधानसभा के स्पीकर बन गए।बता दें कि इस चुनाव में भाजपा ने अपने वरिष्ठ नेता एस सुरेश कुमार को प्रत्याशी बनाया था।
कौन हैं सुरेश कुमार ?
– सुरेश कुमार बेंगलुरु से पांचवीं बार विधायक बने हैं।
कौन हैं रमेश कुमार?
– कर्नाटक विधानसभा के नये अध्यक्ष
– वे पहले भी 1994-99 तक विधानसभा अध्यक्ष रह चुके हैं।
– रमेश कुमार के नामांकन के बाद पूर्व मुख्यमंत्री सिद्दरमैया ने भाजपा से अपना उम्मीदवार हटा लेने का अनुरोध किया।