जासूसी के कथित आरोप में पाकिस्तानी जेल में सज़ा काट रहे भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव के परिवार वालों के लिए हाल ही में एक खुशखबरी आई थी बता दें कि पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय कुलभूषण जाधव की पत्नी और मां को कुलभूषण से मिलने की इजाज़त दी गयी थी और अब 25 दिसंबर को को ये दोनों पाकिस्तान जाने वाले हैं.
यह जानकारी पाकिस्तान के विदेश विभाग ने दी है. विदेश विभाग ने बताया कि जाधव की पत्नी और मां 25 दिसंबर को व्यावसायिक उड़ान से यहां पहुंचेंगी और उसी दिन वापस लौट जाएंगी. भारतीय उप उच्चायुक्त उनके साथ आने वाले राजनयिक होंगे. विदेश विभाग के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने ट्वीट कर कहा, ‘भारत ने सूचित किया है कि कमांडर जाधव की पत्नी और मां 25 दिसंबर को व्यावसायिक उड़ान से यहां आएंगी और उसी दिन वापस लौट जाएंगी. इस्लामाबाद में भारतीय उप उच्चायुक्त उनके साथ रहने वाले राजनयिक होंगे.’
बीते 20 दिसंबर को पाकिस्तान ने कुलभूषण जाधव और उनकी पत्नी के लिए वीजा जारी कर दिया था और अब 25 दिसंबर को ये दोनों पाकिस्तान जाकर जाधव से मुलाक़ात करने वाले हैं. पाकिस्तान ने इस बात पर भी सहमति जताई थी कि इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग का एक राजनयिक उनके साथ होगा.
Read Also: जेल में बड़े कष्ट से बीती लालू प्रसाद यादव की पहली रात, नहीं आई नींद
पाकिस्तान ने गुरुवार को कहा था कि जाधव को तत्काल फांसी का कोई खतरा नहीं है. पाकिस्तानी विदेश विभाग के प्रवक्ता डॉ. मोहम्मद फैसल ने कहा था कि पाकिस्तान ने जाधव की मां और पत्नी को उनसे मुलाकात की अनुमति पूरी तरह मानवीय आधार पर दी है.