बॉलीवुड एक्टर गोविंदा की तरह ही उनके भांजे कृष्णा अभिषेक भी राजनीति में एंट्री करने वाले हैं? ये सवाल इस लिए खड़े हो रहे हैं क्योंकि हाल में कृष्णा मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष संजय निरुपम से उनके घर मिलने पहुंचे थे. सूत्र बताते हैं की दोनों के बीच कई घंटे तक बातचीत हुई. ये बातचीत आने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर थी.
अगर कांग्रेस सूत्रों की मानें तो संजय निरुपम ने इस बारे में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी से बातचीत भी की है. कांग्रेस चाहती है कि कृष्णा अभिषेक उसी मुंबई उत्तर की सीट से लोकसभा चुनाव लड़ें, जिसपर उनके मामा गोविंदा ने बीजेपी के बड़े नेता राम नाइक को हराकर सबको चौंका दिया था. 2004 में गोविंदा ने इस सीट पर लाखों के मार्जिन से जीत हासिल कर एक रिकॉर्ड कायम किया था. बाद में उसी सीट से मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष संजय निरुपम लड़े और बुरी तरह बीजेपी के गोपाल शेट्टी से हार गए थे.
कांग्रेस को ये लगता है कि इस सीट को वापस हासिल करना है तो किसी करिश्माई शख्स को इस सीट पर लड़ाया जाए. चूं कि कृष्णा अभिषेक गोविंदा के भांजे हैं और यहां लोग गोविंदा को बेहद पसंद करते हैं, इसलिए कृष्णा का नाम आगे किया गया है.
ये इतना भी आसान नहीं है. संजय निरुपम उस सीट पर कृष्णा अभिषेक का नाम आगे कर खुद मुंबई उत्तर पश्चिम की सीट से लड़ना चाहते हैं. ये सीट कांग्रेस नेता गुरुदास कामत के निधन के बाद खाली हुई है. लेकिन इस सीट पर कांग्रेस के दो नेता प्रियंका चतुर्वेदी और कृपाशंकर सिंह पहले से आंख गड़ाए बैठे हैं. प्रियंका युवाओं की पहली पसंद हैं और वो राहुल गांधी के गुड बुक में हैं जबकि कृपागांधी परिवार ख़ास कर सोनिया गांधी के बेहद करीबी हैं. निरुपम चाहते हैं कि प्रियंका को प्रिय दत्त वाली सीट पर भेजा जाए. मगर वहां पहले से नगमा, अज़हरुद्दीन और राज बब्बर ने दावा ठोक रखा है.
कृष्णा अभिषेक ने भी इसकी पुष्टि की है उनका कहना है कि, “मैंने बहुत फिल्में और कॉमेडी कर ली और अब मैं कुछ नया करना चाहता हूं. मैंने इस बारे में अपने मामा से कोई बात नहीं की है. मगर हमारी मुलाक़ात कांग्रेस के नेताओं से हुई और मौक़ा मिलेगा तो मैं उसी सीट से चुनाव भी लड़ना चाहूंगा. अब इसका फैसला कांग्रेस के बड़े नेताओं को करना है.