नई दिल्ली (ब्यूरो, चौथी दुनिया): केंद्र की मोदी सरकार ने कालेधन के खिलाफ मुहीम छेड़ रखी है। जहां एक तरफ बड़े नोटों को बैन किया गया तो वहीं काले को सफेद करने वालों की भी धर-पकड़ तेज हो चली है। दिल्ली के केजी मार्ग स्थित कोटक महिंद्रा बैंक में ऐसे ही एक मैनेजर को गिरफ्तार किया गया जो हवाला कारोबारियों के कालेधन को सफेद करने में जुटा हुआ था।
गिरफ्तार बैंक मैनेजर का नाम आकाश बताया जा रहा है। आकाश हरियाणा का रहने वाला है। मैनेजर पर आरोप है कि उसने मशहूर व्यापारी पारसमल लोढ़ा और दिल्ली के वकील रोहित टंडन को बड़े पैमाने पर नए नोट उपलब्ध कराए थे। इसके लिए दूसरे कई हवाला कारोबारियों का काला पैसा सफेद किया गया है।
ईडी ने आकाश को गिरफ्तार करने के बाद पूछताछ की जा रही है। इसके अलावा एक और मामले में 9 फर्जी अकाउंट पाए गए हैं। जिसमे बड़े पैमानों पर काले को सफेद करने का काम किया है। कोटक के अलावा एक्सिस बैंक में भी ऐसी ही गड़बड़ी के मामले सामने आए थे।