पाकिस्तान ने भारत को हराकर टी-20 विश्व कप का आगाज जीत के साथ किया। ग्रुप-2 के अपने पहले मैच में युवा पाक टीम ने अनुभवी खिलाड़ियों से सजी भारतीय टीम को 10 विकेट से हराया। इस जीत में पाकिस्तान के ओपनर्स मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम ने मुख्य भूमिका निभाई। दोनों ने नाबाद 152 रन की साझेदारी कर पाकिस्तान टीम को शानदार जीत दिलाई।
नौ साल पुराना रिकॉर्ड टूटा
इस जीत के साथ ही रिजवान और बाबर ने नौ साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। 152 रन की साझेदारी पाकिस्तान के किसी भी विकेट के लिए भारत के खिलाफ टी-20 में सबसे बड़ी साझेदारी रही। इससे पहले यह रिकॉर्ड मोहम्मद हफीज और शोएब मलिक के नाम था। इन दोनों ने 2012 में अहमदाबाद में चौथे विकेट के लिए 106 रन की साझेदारी की थी। इस जीत ने पाकिस्तान के विश्व कप में भारत को न हरा पाने के सूखे को भी खत्म कर दिया।
29 साल में पहली बार जीता पाकिस्तान
29 साल के विश्व कप के इतिहास में पाकिस्तान ने पहली बार भारत को शर्मनाक तरीके से हराया है। दरअसल, टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच विश्व कप के इतिहास का पहला मुकाबला 1992 में खेला गया था और तबसे भारत एक बार भी पाकिस्तान से वर्ल्ड कप के मैचों में नहीं हारा था, लेकिन ये सिलसिला आज टूट गया।
वनडे और टी-20 विश्व कप मिलाकर टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ 13 मैच खेले हैं। टी-20 विश्व कप में दोनों के बीच छह मैच हुए हैं। इसमें से पांच भारत और पाकिस्तान ने एक मैच जीता है। वहीं, वनडे विश्व कप में दोनों टीमें सात बार आमने-सामने आ चुकी हैं। इन सभी में भारत ने जीत दर्ज की है।
पाकिस्तान चौथी टीम बनी
पाकिस्तान की टीम टी-20 विश्व कप में लक्ष्य का पीछा करते हुए 10 विकेट से जीतने वाली सिर्फ चौथी टीम बन गई। इससे पहले यह कारनामा ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और ओमान की टीम कर चुकी है। पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने भारत के खिलाफ मुकाबले में गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया और कई शानदार शॉट्स लगाए। भारत को इसी का अंजाम भुगतना पड़ा।
पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप में मिली पहली हार के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली पाकिस्तानी पत्रकार पर भड़क गए। पत्रकार ईशान किशन और रोहित शर्मा को लेकर सवाल कर रहा था। इसी सवाल पर कोहली को गुस्सा आ गया। बता दें, वर्ल्ड कप से पहले खेले गए वार्म अप मैच और IPL के आखिरी मैचों में ईशान के बल्ले से खूब रन निकले थे। आइए आपको बताते हैं विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या कहा।
सवाल: क्या अगले मैच में रोहित शर्मा की जगह ईशान किशन खेलेंगे?
जवाब: क्या आप सच में चाहते हैं कि मैं रोहित शर्मा को टी-20 टीम से बाहर कर दूं। रोहित शर्मा? यदि आप कुछ कंट्रोवर्सी चाहते हैं तो आप मुझे बता सकते हैं। मैं उसी के अनुसार इसका उत्तर दूंगा। (इसके बाद विराट अपना सिर पकड़कर हंसने लगे।)
सवाल: क्या पाकिस्तान ने आज हर मामले ज्यादा बेहतर खेल दिखाया?
जवाब: हमारी टीम हर टीम का सम्मान करती है। इसमे कोई शक नहीं है कि पाकिस्तान ने आज हमसे बेहतर खेला है। कोई भी टीम 10 विकेट से ऐसे ही नहीं जीत जाती है। उनको श्रेय देना जरूरी है।
हमने उन पर दबाव बनाने की बहुत कोशिश की, लेकिन वे हमसे हर मामले में बेहतर खेले। इसकी कोई गारंटी नहीं कि हमें हर मैच में जीत ही मिलेगी। हमने अपनी स्थिति के हिसाब से अच्छा स्कोर बनाया था। उन्हें इस मैच को शानदार अंत देने के लिए श्रेय दिया जाना चाहिए।
सवाल: क्या परिस्थितियों का बदलना और पहले दो विकेट को जल्दी खो देना टीम को महंगा पड़ा?
जवाब: पाकिस्तान की बल्लेबाजी के दौरान ओस गिरनी शुरू हो गई। इस कारण उन्हें काफी फायदा मिला। हम अगर 20-25 रन और ज्यादा बना देते तो शायद हम मैच में और मजबूती से खड़े होते। पाकिस्तान के गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की और उन्होंने ऐसा नहीं होने दिया। टॉस भी मैच में अहम भूमिका निभाता है। हम टॉस भी हारे पाकिस्तान की टीम ने हमें हर क्षेत्र में पीछे किया।
सवाल: अगले मैच के लिए काफी समय का गैप है, क्या आपको नहीं लगता इतने बड़े टूर्नामेंट में इतने लंबे गैप का असर पड़ेगा?
जवाब: हम अब टूर्नामेंट में सकारात्मक नजरिए से आगे बढ़ेंगे। हमें हार पर समीक्षा करने का समय मिलेगा। मुझे नहीं लगता इसका कोई असर पड़ेगा।