kerala soldier who alleged harassment sucideअनुशासन के नाम पर सैनिकों के शोषण को लेकर अपने अधिकारियों पर आरोप लगाने वाले सेना के जवान रॉय मैथ्यू की खुदकुशी की गुत्थी उलझती जा रही है. रॉय मैथ्यू के शव के पास से एक डायरी मिली है, जिसमें लिखा है कि कोर्ट मार्शल से बेहतर तो मर जाना है. जवान की इस डायरी को सुसाइड नोट माना जा रहा है. इस डायरी में मैथ्यू ने अपनी पत्नी और परिवार के लोगों से माफी भी मांगी है.

इस डायरी के सामने आने के बाद से अब मैथ्यू से जुड़े अलग-अलग पक्षों की अगल-अलग कहानियां सामने आने लगी हैं. सेना की तरफ से कहा जा रहा है कि जवान ने अपने अधिकारियों पर जो आरोप लगाया था, उसी के अपराध-बोध के कारण उसने खुदकुशी कर ली. वहीं, जवान की पत्नी ने अपने पति की आत्महत्या का कारण सेना और सरकार को बताया है. जबकि, सैनिक के भाई ने मीडिया और स्टिंग ऑपरेशन को दोषी ठहराया है. उनका कहना है कि मीडिया से मिले धोखे के कारण उनके भाई ने आत्महत्या की.

गौरतलब है कि एक मराठी समाचार चैनल के स्टिंग ऑपरेशन में अधिकारियों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगा चुके मैथ्यू का शव गुरुवार को महाराष्ट्र के छावनी इलाके में एक सूनसान जगह पर पड़ा मिला था. स्टिंग ऑपरेशन में मैथ्यू ने बताया था कि उन्हें अपने वरिष्ठ अधिकारियों के व्यक्तिगत कार्य करने के लिए मजबूर किया जाता है. इस स्टिंग ऑपरेशन का वीडियो वायरल होने के बाद से ही मैथ्यू छावनी में अपने शिविर से गायब थे.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here