अनुशासन के नाम पर सैनिकों के शोषण को लेकर अपने अधिकारियों पर आरोप लगाने वाले सेना के जवान रॉय मैथ्यू की खुदकुशी की गुत्थी उलझती जा रही है. रॉय मैथ्यू के शव के पास से एक डायरी मिली है, जिसमें लिखा है कि कोर्ट मार्शल से बेहतर तो मर जाना है. जवान की इस डायरी को सुसाइड नोट माना जा रहा है. इस डायरी में मैथ्यू ने अपनी पत्नी और परिवार के लोगों से माफी भी मांगी है.
इस डायरी के सामने आने के बाद से अब मैथ्यू से जुड़े अलग-अलग पक्षों की अगल-अलग कहानियां सामने आने लगी हैं. सेना की तरफ से कहा जा रहा है कि जवान ने अपने अधिकारियों पर जो आरोप लगाया था, उसी के अपराध-बोध के कारण उसने खुदकुशी कर ली. वहीं, जवान की पत्नी ने अपने पति की आत्महत्या का कारण सेना और सरकार को बताया है. जबकि, सैनिक के भाई ने मीडिया और स्टिंग ऑपरेशन को दोषी ठहराया है. उनका कहना है कि मीडिया से मिले धोखे के कारण उनके भाई ने आत्महत्या की.
गौरतलब है कि एक मराठी समाचार चैनल के स्टिंग ऑपरेशन में अधिकारियों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगा चुके मैथ्यू का शव गुरुवार को महाराष्ट्र के छावनी इलाके में एक सूनसान जगह पर पड़ा मिला था. स्टिंग ऑपरेशन में मैथ्यू ने बताया था कि उन्हें अपने वरिष्ठ अधिकारियों के व्यक्तिगत कार्य करने के लिए मजबूर किया जाता है. इस स्टिंग ऑपरेशन का वीडियो वायरल होने के बाद से ही मैथ्यू छावनी में अपने शिविर से गायब थे.