kerala-mps-wife-shares-molestation-story-in-her-book

देश में इन दिनों महिला सुरक्षा के क्या हालात है इस बात से हर कोई वाकिफ है, आए दिन महिलाओं और बच्चियों से छेड़छाड़ की जाती है और उनके साथ अपराध को अंजाम दिया जाता है और देश की सत्ता पर काबिज़ नेता बस मौन साधे रहते हैं. अपराधी इतने बेलगाम हैं कि उन्हें पुलिस और प्रशासन का कोई खौफ ही नहीं है. आपको बता दें कि अब केरल के सांसद की पत्नी छेड़खानी का शिकार हुई है.

बता दें कि केरल के सांसद जोस के. मनी की पत्नी ने अपनी किताब में अपने साथ हुई यौन उत्पीडन की घटना का खुलासा किया है जिसके बाद सवाल ये उठ रहा है कि आखिर कब तक देश की महिलाएं ये सब सहती रहेंगी. इस घटना का खुलासा होने के बाद राज्य की राजनीति में हंगामा मच गया है. हालांकि, निशा जोस ने इसमें किसी का नाम नहीं लिया है, लेकिन एक राजनेता के बेटे शोन जॉर्ज ने इस मामले को लेकर उनके खिलाफ पुलिस शिकायत दर्ज करवाई है. जॉर्ज के मुताबिक, आरोपों में उन्हें निशाना बनाया गया है.

बता दें निशा, कोट्टायम से लोकसभा सांसद जोस मनी की पत्नी और केरल कांग्रेस प्रमुख के.एम. मनी की बहू हैं. उन्होंने अपनी किताब ‘द अदर साइड ऑफ दिस लाइफ-स्निपिट्स ऑफ माय लाइफ एस ए पॉलिटिशियन्स वाइफ’ में यह खुलासा किया है.

उनका आरोप है कि 2012 में एक ट्रेन यात्रा के दौरान उनसे छेड़छाड़ की गई. निशा के मुताबिक, उन्होंने छेड़खानी करने वाले शख्स से कहा कि वह सोना चाहती हैं, लेकिन उसने बात करना बंद नहीं किया. निशा ने लिखा कि सीट पर उठने-बैठने के दौरान आरोपी ने जानबूझकर तीन-चार बार उनके पैर को छुआ. उन्होंने लिखा, “मुझे काफी असहज महसूस हुआ.”

Read Also: महिला से छेड़छाड़ मामले में ‘आप’ विधायक को मिली ज़मानत

उन्होंने लिखा, “कुछ लोग सोचेंगे कि मैं छोटी सी घटना पर ओवररिएक्ट कर रही हूं. मैं आपको यकीन दिलाती हूं कि दुर्घटनावश छूए जाने पर कोई भी सभ्य पुरुष माफी मांगकर आगे बढ़ जाएगा. लेकिन मेरे साथ यह तीन-चार बार हुआ. मुझे गुड टच और बैड टच में फर्क मालूम है.”

निशा ने किताब में लिखा कि उन्होंने ‘लक्ष्मण रेखा’ पार की. निशा के मुताबिक, उन्होंने टीटी से इसकी शिकायत की, लेकिन उन्होंने मदद से इनकार करते हुए कहा, “आप दोनों के राजनीतिक संबंध भी हैं. बाद में ये परेशानी मेरे सिर पर पड़ेगी.”

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here