नए एलजी और आम आदमी पार्टी के बीच तकरार फिर शुरू हो गया है. यह टकराव पूर्व सैनिक रामकिशन ग्रेवाल के परिजनों को एक करोड़ रुपए मुआवजा देने पर हुआ है. इस फाइल को तकनीकी आधार पर एलजी ने लौटा दिया है. उनका कहना है कि रामकिशन दिल्ली का नहीं, बल्कि हरियाणा का निवासी था.

इस आधार पर दिल्ली सरकार उनके परिजनों को मुआवजा नहीं दे सकती है. इससे पहले सरकार के कई अहम फैसलों को एलजी ने मंजूरी दे दी थी. गेस्ट टीचर्स की सैलरी और मिनिमम मजूदरी बढ़ाने के फैसले पर एलजी की सहमति से एक बार एलजी और दिल्ली सरकार के मधुर रिश्तों के संकेत मिले थे.

बता दें कि पूर्व सैनिक राम किशन ग्रेवाल ने वन रैंक वन पेंशन की मांग को लेकर नवंबर माह में दिल्ली में सुसाइड कर लिया था. उसके बाद यह बड़ा मुद्दा बन गया था. उस दौरान ग्रेवाल के परिवार से मिलने की कोशिश कर रहे राहुल और अरविंद केजरीवाल को हिरासत में भी ले लिया गया था. इसके बाद अरविंद केजरीवाल ने ग्रेवाल के परिजनों को एक करोड़ रुपए मुआवजा देने का एलान किया था.

गौरतलब है कि पूर्व एलजी नजीब जंग के साथ आप सरकार के रिश्ते बेहद तनावपूर्ण रहे थे. जंग के इस्तीफे के बाद 31 दिसंबर 2016 को अनिल बैजल दिल्ली के नए एलजी बने. इस दौरान नए एलजी और आप सरकार के बीच टकराव का यह पहला मामला सामने आया है.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here