kashmiri-pandit

करतारपुर कॉरिडोर खोले जाने के साथ ही कश्मीरी पंडितों की तरफ से पाक अधिकृत कश्मीर में स्थित शारदापीठ मंदिर खोले जाने की मांग जोर पक़ड़ने लगी है. दक्षिणी ज़िला अनंतनाग में सैकड़ों कश्मीरी पंडितों ने एक जुलूस निकाला, जिसमें कश्मीर घाटी और पाक अधिकृत कश्मीर के मध्य शारदापीठ कॉरिडोर खोलने की मांग की गई.

शारदापीठ मंदिर पीओके के शहर मुज़फ्फराबाद में नीलम नदी के किनारे स्थित एक ऐतिहासिक मंदिर है. यह मंदिर समुद्रतल से 1981 मीटर की उंचाई पर स्थित है. विभाजन से पहले यह मंदिर कश्मीरी पंडितों की आस्था का प्रमुख केन्द्र माना जाता था. एक समय यह मंदिर शिक्षा और कला का महत्वपूर्ण केन्द्र था, लेकिन अब यह मंदिर खंडहरो में बदल चुका है.

कश्मीरी पंडित आरंभ से ही इस मंदिर में पूजा की अनुमति की मांग करते रहे हैं. सिखों को पाकिस्तान में पवित्र गुरुद्वारे के दर्शन को आसान बनाने के लिए भारत,पाक की तरफ से करतारपुर कॉरिडोर खोले जाने के फैसले के बाद कश्मीरी पंडितों की तरफ से भी शारदापीठ कॉरिडोर खोलने की मांग जोर पकड़ने लगी है.

इसी संबध में अंनतनाग में कश्मीरी पंडितों ने एक जुलूस निकाला, जिसमें ब़ड़ी संख्या में कश्मीरी पंडितों ने भाग लिया. जुलूस में शामिल लोग हाथों में बैनर लिए हुए थे, जिन पर शारदापीठ कॉरिडोर खोलने की मांग के नारे लिखे हुए थे. इस जुलूस का आयोजन ऑल पार्टी माइग्रेंट कॉरडिनेशन कमेटी ने किया था.

 

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here