Kashmir Valleyनई दिल्ली, (राज लक्ष्मी मल्ल): कश्मीर में सोमवार से कड़ाके की ठण्ड की शुरुआत हो चुकी हैं. कश्मीर में हड्डियां कांप देने वाला ठण्ड का आसार कल से देखने को मिल रहा हैं, यहाँ पर इस कड़ाके की ठण्ड के सीजन को चिल्ले कलां के नाम से जाना जाता हैं.

आपको बता दें कश्मीर में बीते दो दिनों से रात का तापमान माइनस 5 डिग्री के करीब तक पहुंच गया है, जिस वजह से कश्मीर की प्रसिद्ध डल झील पर इस तापमान का असर दिखा। कश्मीर के खूबसूरत वादियों में आज सिर्फ आपको बर्फ ही वर्फ़ का नज़ारा दिखेगा यहाँ तक कि डल झील पर बर्फ की परत बनना शुरू हो गया है और कश्मीर के छोटे झरनों का पानी भी जमना शुरू हो गया है. कश्मीर के सड़कों और घरो पर भी बर्फ की परत बन गई हैं.

झील का जमना और बर्फ़बारी कश्मीर के लोगों के लिए आम बात है पर इस मौके कर घूमने आने वाले पर्यटकों के लिए कश्मीर की यें वादियां स्वर्ग के जैसा लगता है. कश्मीर में अब लगेगा पर्यटकों का मेला.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here