kasganj-voilence-family-of-deceased-chandan-protest-against-yogi

उत्तर प्रदेश के कासगंज में हुई सामोरादायिक हिंसा में मारे गये युवक चन्दन को लेकर देश में राजनीतिक उथल पुथल मचा हुआ है. इस मौत के बाद पूरे कासगंज में कर्फ्यू लगा दिया गया है और चप्पे-चप्पे की निगरानी की जा रही है. इस मामले को अब तीन दिन बीत चुके हैं लेकिन यहाँ पर हिंसा थमने का नाम ही नहीं ले रही है.

बता दें कि कासगंज में उपद्रवियों पर नजर रखने के लिए ड्रोन की मदद ली जा रही है और संदिग्ध उपद्रवियों के खिलाफ तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. तलाशी के दौरान एक आरोपी के घर से क्रूड बम और एक पिस्टल भी बरामद हुआ है.

बता दें कि हिंसा में मारे गये युवक चन्दन के परिजनों में जमकर आक्रोश है जो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ भी फूटा है, मृतक चंदन गुप्ता के परिवार वालों ने CM योगी के खिलाफ प्रदर्शन किया और चंदन को शहीद घोषित किए जाने की मांग की. कासगंज में हिंसा की जो आग भड़की थी वो थमने का नाम ही नहीं ले रही है.

Read Also: मुंबई: अस्पताल में दर्दनाक हादसा, एमआरआई मशीन की चपेट आकर युवक की मौत

उत्तर प्रदेश के DGP ने वहीं कहा है कि कासगंज के हालात नियंत्रण में है. छिटपुट आगजनी की खबरें हो रही हैं वो सुनसान जगहों पर हुई है ऐसी जगहों पर हुई जो सालों से सुनसान पड़ी थीं. ड्रोन से इलाके की निगरानी की जा रही है. बता दें कि प्रशासन की तरफ से तो मामले को नियंत्रण में बताया जा रहा है लेकिन सही मायने में हालात कुछ और ही हैं और लगातार इस इलाके में तनाव बना हुआ है. यहाँ पर किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए ड्रोन कैमरे से चप्पे-चप्पे की निगरानी की जा रही है.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here