राजस्थान के हनुमानगढ़ में चुनावी रैली के दौरान पीएम मोदी ने एक बार फिर से कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने वहां मोजूद जनता के सैलाब को संबोधित करते हुए कहा पूर्व में कांग्रेस पार्टी के आलाकमानों की गलतियों के कारण ही आज करतारपुर कॉरिडोर भारत में न होकर पाकिस्तान में है.
वहीं, पीएम मोदी ने किसानों की दुर्दशा का जिक्र करते हुए कहा किसानों की ऐसी हालत का जिम्मेदार कोई और नहीं बल्कि कांग्रेस पार्टी ही है. अगर उस दौरान देश में एक किसान का बेटा सरदार पटेल प्रधानमंत्री बने होते तो आज देश के अन्नदाता किसानों की ऐसी हालत नहीं होती.
इतना ही नहीं, मोदी ने अपने संबोधन में कांग्रेस के भूतपूर्व व वर्तमान आलाकमानों पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस की चार पीढ़ियों ने जिन्हें किसानी का ए बी सी डी तक नहीं मालूम है, इन लोगों ने देश में राज करके अन्नदाता किसानों की हालत खस्ता कर दी.
इसके साथ ही पीएम ने नौसेना दिवस का जिक्र करते हुए कहा कि आज नौसेना दिवस है. ये वही सेना है जो हमारे और देश की सुरक्षा के बाबत दिन व रात मुस्तैदी से तैनात रहती है. साथ ही उन्होंने सेना के जवानों को इस दिन के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी.
गौरतलब है कि प्रदेश में आगामी 7 दिसंबर को विधानसभा का चुनाव होने जा रहा है. जिसको लेकर सभी सियासी दलों के नुमाइंदों के बीच आरोप-प्रत्यारोप की दौर काफी जोरों-शोरों से जारी है और सियासी पारा उफान पर चढ़ चुका है.
इतना ही नहीं इन तमाम सियासी आरोप-प्रत्यारोप के बीच कांग्रेस के आलाकमान प्रदेश में भारी मतों के साथ जीत दावा कर रहे हैं. फिलहाल अब तो आना वाला 11 दिसंबर ही बताएगा की कौन प्रदेश में सत्ता के ऊंट की सवारी करने जा रहा है.