देश में बन रहे माहौल को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि फिल्म पद्मावत 25 जनवरी को भी रिलीज नहीं हो पाएगी. सुप्रीम कोर्ट द्वारा फिल्म को रिलीज करने के आदेश के बावजूद देश भर में विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं. मध्य प्रदेश और राजस्थान की सरकार फिल्म की रिलीज रुकवाने के लिए सुप्रीम कोर्ट भी पहुंच गई हैं, जिसपर कल सुनवाई होगी.

अपील में कहा गया है कि सुप्रीम कोर्ट पद्मावत की रिलीज पर दिए गए ऑर्डर में सुधार करे. गौरतलब है कि करणी सेना जैसे कुछ जातीय संगठन फिल्म पद्मावत में ऐतिहासिक तथ्यों से छेड़छाड़ का आरोप लगा रहे हैं. राज्य सरकारें सिनेमैटोग्राफ का हवाला दे रही हैं, जिसमें कहा गया है कि लॉ एंड ऑर्डर बिगड़ने की आशंका में किसी फिल्म पर राज्य सरकार रोक लगा सकती है.

इसके साथ ही करणी सेना ने एक बार फिर फिल्म रिलीज रोकने की धमकी दी है. गुड़गांव में करणी सेना के कुछ सदस्य सीधे धमकी देने पर उतर आए हैं. उन्होंने फिल्म नहीं दिखाने को लेकर सिनेमाघरों के मालिकों को ज्ञापन भी दिया है. करणी सेना का आरोप है कि फिल्म में पद्मिनी और खिलजी के बीच अश्‍लील दृष्य फिल्माए गए हैं. इसके साथ ही रानी पद्मावती को घूमर डांस करते भी दिखाया गया है.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here