नई दिल्ली (ब्यूरो, चौथी दुनिया)। दिल्ली के जल मंत्री पद से बर्खास्त किए जाने के बाद से कपिल मिश्रा के आरोप लगातार जारी हैं। आज फिर कपिल मिश्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आम आदमी पार्टी में हवाला का पैसा होने का आरोप लगाया। कपिल मिश्रा ने एक बार फिर कंपनियों को फर्जी बताते हुए उनके लेटर हेड जारी किए।
कपिल मिश्रा ने अपनी प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि उन्होंने एक हफ्ते पहले आम आदमी पार्टी से सवाल पूछे थे और अब तक किसी का जवाब नहीं मिलाव है। उन्होंने केजरीवाल पर आरोप लगाया कि उनके सवालों पर केजरीवाल ऐसे चुप हैं जैसे उनके मुंह में दही जमी हो। कपिल का ये भी आरोप है कि जिस व्यक्ति को ये कहकर आम आदमी पार्टी सामने लाई है कि उसने दो करोड़ का चंदा दिया है वो गलत है। उन्होंने ये भी कहा कि केजरीवाल सोशल मीडिया पर गलत वीडियो चला रहे हैं। उन्होंने कहा कि केजरीवाल एक आईआरएस अफसर रह चुके हैं इसलिए क्या काम कैसे करना है उन्हें पता है।
कपिल मिश्रा ने ये भी आरोप लगाया कि केजरीवाल ने वीडियो ट्वीट कर दिया है कि मुकेश कुमार ने उन्हें दो करोड़ रुपए दिए हैं अब उन्हें आईटी में जाकर यह बताना चाहिए। कपिल ने ये खुलासा किया कि मुकेश कुमार इसी साल 2017 में चारों कंपनियों के डायरेक्टर बने हैं, जबकि यह चंदा तो 2014 में दिया गया था।
वहीं दूसरी ओर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने आम आदमी पार्टी से निकाले गए मंत्री व विधायक कपिल मिश्रा और भाजपा विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा पर आपराधिक मानहानि का मुकदमा दर्ज किया है। उन्होंने यह मुकदमा तीस हजारी कोर्ट में दर्ज कराया है।