kanpur, rail, accident, planning नई दिल्ली, (विनीत सिंह) : हाल ही में कानपुर में एक दर्दनाक ट्रेन हादसा हुआ था जिसमें सैकड़ों लोगों ने अपनी जान गवा दी थी. ट्रेन हादसे के आरोपी मोती लाल पासवान ने यह खुलासा किया है कि कानपूर रेल हादसे में ट्रेन की पटरी को नुकसान पहुंचाने के लिए प्रेशर कुकर का इस्तेमाल किया गया था.

आरोपी मोती लाल पासवान को बिहार के मोतीहारी से गिरफ्तार किया गया. आरोपी पासवान ने बताया कि उसके साथ 7 और लोग थे जिसके साथ मिलकर वो पहले भी दो बार कानपुर के पास रेल पटरी को नुक्सान पहुंचा चुका है. मोती लाल पासवान ने यह भी बताया है की 10 लीटर के एक प्रेशर कुकर में विस्फोटक भरकर आईईडी तैयार किया गया था.

इस बड़े खुलासे के बाद ख़ुफ़िया एजेंसिया सतर्क हो गयी हैं. पुखराया और रूरा में एक बार फिर फोरेंसिक टीम जांच करेगी. पासवान ने खुलासा किया है कि इस घटना का मास्टरमाइंड ब्रज किशोर गिरि है. गिरि को हत्या के आरोप में नेपाल में गिरफ्तार किया गया है. गिरि का काठमांडू के अस्पताल में इलाज चल रहा है. कानपुर रेल हादसे के पीछे पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई का हाथ माना जा रहा है.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here