कानपुर शहर के भौंती के प्रणवीर सिंह इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (पीएसआइटी) के कैंपस के गर्ल्स हॉस्टल में बीटेक तृतीय वर्ष की छात्रा ने लाश मिलने से सनसनी फ़ैल गई है। बताया जा रहा है कि, छात्र ने फांसी लगाकर खुदकशी कर ली है। खबर मिलते ही सचेंडी पुलिस और फोरेंसिक टीम मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस छात्रा के साथ पढ़ने वाले और हॉस्टल की अन्य छात्राओं से भी पूछताछ कर रही है। छात्रा के कमरे से पुलिस को किसी तरह का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। परिवार भी इसे ख़ुदकुशी का मामला मानाने को तैयार नहीं है।
पुलिस सूत्रों की मानें तो ये मामला प्रेम प्रसंग का ही लग रहा है। जांच में सामने आया है कि जिस रोज़ लड़की ने ख़ुदकुशी की है वो किसी लड़के से बात कर रही थी और उनका किसी बात को लेकर झगड़ा भी हुआ था। फिलहाल पुलिस ने छात्रा का मोबाइल कब्जे में लिया है। छात्रा के मोबाइल से भी पुलिस के हाँथ कई सुराग लगे हैं।
पुलिस के मुताबिक, छात्रा रिया होरा झारखंड के हजारीबाग की रहने वाली है और वो कानपूर के प्रणवीर सिंह इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से कम्प्यूटर साइंस स्ट्रीम से बीटेक कर रही थी। हॉस्टल के ग्राउंड फ्लोर पर उसका कमरा था। शुक्रवार शाम जब पड़ोसी छात्रा सुनिधि गुप्ता उसे बुलाने गई तो कमरा अंदर से बंद मिला। खटखटाने पर अंदर से कोई आवाज नहीं आई तो खिड़की से झांककर देखा। अंदर रिया का शव रस्सी के सहारे फंदे पर लटक रहा था। सुनिधि ने वार्डन विमला भाकुनी को सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने खिड़की की जाली तोड़ कमरे का दरवाजा खोला और छात्रा के परिजनों को सूचना दी। थाना प्रभारी के मुताबिक छात्रा के मोबाइल पर कई मैसेज थे जो किसी लड़के को भेजे गए थे। आशंका है कि मामला प्रेम प्रसंग से संबंधित हो सकता है। कॉलेज के चेयरमैन प्रणवीर सिंह ने बताया कि छात्रा कई दिनों से तनाव में थी।