भुवनेश्वर: ओडिशा के कंधमाल लोकसभा क्षेत्र से बीजेडी द्वारा टिकट नहीं दिए जाने के बाद सांसद प्रत्युषा राजेश्वरी सिंह अब पार्टी छोड़ कांग्रेस में शामिल होंगी. ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष निरंजन पटयायक ने गुरुवार को यह जानकारी दी.
ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष निरंजन पटनायक ने कहा, “मुझे प्रत्युषा की ओर से पत्र मिला है. उन्होंने कांग्रेस में शामिल होने की इच्छा जताई है. वह 23 या 24 मार्च को औपचारिक तौर पर कांग्रेस में शामिल हो सकती हैं.”
ओडिशा में लोकसभा के 21 सीट हैं. पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेडी ने 20 सीटें जीती थीं जबकि बीजेपी एक सीट जीतने में कामयाब हुई थी. इस बार लोकसभा का चुनाव सात चरणों में होगा. पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल को होगा और अंतिम चरण का मतदान 19 मई को. मतों की गिनती 23 मई को की जाएगी.
Adv from Sponsors