kamla mills fire two managers arrested

हाल ही में मुंबई में कमला मिल्स के एक पब में भीषण आग लग गयी थी जिसमें झुलसकर 14 लोगों की मौत हो गयी थी. इस घटना में अपनी जान गंवाने वालों में 12 महिलाएं और 2 पुरुष शामिल थे. बता दें कि पुलिस ने सोमवार को ‘1 एबव’ पब के दो मै‍नेजरों को गिरफ्तार किया है. इस मामले के तीन आरोपी अ‍ब भी फरार हैं. पुलिस इस मामले में रविवार को मालिकों को कथित तौर पर पनाह देने के आरोप में दो लोगों गिरफ्तार किया था.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सोमवार को ‘1 अबव’ पब के 2 मैनेजर को गिरफ्तार किया गया है. अदालत ने इस मामले में गिरफ्तार दो लोगों को रविवार को भोइवाड़ा की एक अदालत में पेश किया था, जिसके बाद अदालत ने दोनों आरोपियों को 25-25 हजार रुपये के मुचलके पर जमानत दे दी थी.

29 दिसंबर को तड़के कमला मिल्स परिसर में स्थित पब में भीषण आग लगने के बाद पुलिस ने इसके मालिकों- हितेश सांघवी और जिगर सांघवी, सह मालिक अभिजीत मनका और अन्य के खिलाफ गैर इरादतन हत्या सहित विभिन्न आरोपों में मामला दर्ज किया था. सांघवी बंधुओं के खिलाफ कल लुकआउट नोटिस जारी किया गया था.

Read Also: कैग की रिपोर्ट ने खोली गंगा स़फाई को लेकर मोदी सरकार की पोल : कसम गंगा की खाते हैं निर्मल नहीं बनाएंगे

भायखला के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अविनाश शिंगठे ने बताया था कि राकेश सांघवी और चचेरे भाई आदित्य सांघवी को आज गिरफ्तार किया गया, जबकि उनके अन्य रिश्तेदार, महेंद्र सांघवी की तलाश की जा रही है.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here