इस समय जब मध्यप्रदेश में चुनाव सिर पर है. ऐसे में सियासी दलों के नेताओं को चहिए कि वो एक-एक कदम फूंक-फूंक रखे. क्योंकि यही उनकी सियासी समीकरण को तय करेगा. मगर इस कड़ी में मध्यप्रदेश के कांग्रेस इकाई के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने महिलाओं को लेकर बड़ा विवादित बयान दे दिया है. उन्होंने कहा कि हमने महिलाओँ के कोटा और सजावट को देखकर उन्हें टिकट नहीं दिया.
उनके इस बयान से लेकर चारों तरफ से उन्हें किरकिरी का सामना करना पड़ रहा है. इतना ही नहीं भाजपा के नेता और पूर्व विधायक राजो मालवय ने कमलनाथ के इस बयान को लेकर उन पर अपने आक्रोश को शब्दों के रुप में तब्दील करते हुए कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष के इस बयान से कांग्रेस की मानसिकता महिलाओं के प्रति साफ झलकती है.
बता दें कि प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर नामंकन की तारीख अब सामप्त हो चुकी है. चुनाव को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस ने 25 महिलाओं को उम्मीदवारों के रुप में घोषित किया है. तो वहीं बीजेपी ने 27 महिलाओँ को उम्मीदवारों के रुप में घोषित किया है.
गौरतलब है कि प्रदेश में 250 सीटों को लेकर विधानसभा चुनाव होने है. ऐसे में सियासी गलियारों के नेता काफी सक्रिय हो चुके है. वो भी ऐसी परिस्थिती में जब कांग्रेस के पास 15 सालों से सत्ता पर काबिज बीजेपी के साथ टक्कर लेना हो तो.