उपचुनाव के लिए मैदान में उतरे कांग्रेस को दम देने के लिए कमलनाथ समर्थक मैदान पकड़ने लगे हैं। इसी कड़ी में कमलनाथ गांधी विचार कांग्रेस एकता मंच मप्र का गठन किया गया है।
राज्यसभा सदस्य राजमणि पटेल और जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष आसिफ जकी के संरक्षण वाले इस मंच के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद मतीन खान हैं। खान ने बताया कि कमलनाथ के साथ हुए छल और भाजपा की दोगलाई को उजागर करने के लिए इस मंच का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि टीम के सदस्य प्रदेशभर की उन विधानसभाओं तक जाएंगे, जहां उप चुनाव होना हैं।
इन सीटों से चुनाव में मौजूद कांग्रेस के गद्दारों की हकीकत जनता के सामने लाने के लिए खास प्रोग्राम तय किया गया है, जिससे मतदाताओं को इस बात की जानकारी मिल सके कि उनके अधिकार का वोट लेकर लालची लोग अपनी जेबें भरने और प्रदेश को विकास से विमुख करने में जुटे हुए हैं।
मोहम्मद मतीन ने कहा कि एकता मंच चुनाव में अपनी सक्रियता तो रखेगा ही, साथ ही बाद में भी प्रदेश के हर जिले में पहुंचकर लोगों से सतत संपर्क में रहेगा। इस दौरान लोगों की जरूरतों को पूरा करने से लेकर उनकी समस्याओं के समाधान तक के लिए कोशिश करेगा। मंच अध्यक्ष ने बताया कि कमलनाथ गांधी विचार कांग्रेस एकता मंच मप्र की कार्यकारिणी तैयार कर ली गई है। जिसमें प्रदेशभर के कर्मठ कार्यकर्ताओं को शामिल किया गया है।
इस कार्यकारिणी में राजकुमार गर्ग, अब्दुल फहीम भोपाल, रवि देशमुख बालाघाट, मुस्तकीम खान रायसेन, खेलन सिंह रायपुर बैरसिया, मोहम्मद अकरम सीहोर, इक़बाल हसन भोपाल, पुरण सिंह रायसेन, मोहम्मद इरफान, कायाम उद्दीन अरवालिया, क्याम उद्दीन पटेल छिंदवाड़ा, मूरत सिंह कीर भोपाल, अलीम कुरैशी राजगढ़, राजाराम नकतरा, साजिद खान परासिया, शिबा खान भोपाल, वसीम शाह इंदौर, सगीर खान सिवनी, जाहिद अमजद भोपाल आदि को शामिल किया गया है। मंच अध्यक्ष मोहम्मद मतीन ने बताया कि इन सभी कार्यकारिणी सदस्यों को नियुक्ति पत्र सौंपने के लिए एक कार्यक्रम पहली अक्टूबर को रखा गया है। राजधानी भोपाल में होने वाले इस कार्यक्रम में मंच के संरक्षक आसिफ जकी और कई गणमान्य लोग शामिल होंगे।
ख़ान आशू,भोपाल ब्यूरो
Adv from Sponsors