kamal-haasan

साउथ के सुपरस्टार कमल हासन अक्सर अपने विवादित बयानों की वजह से खबरों में बने रहते हैं. लेकिन इस बार कमल हासन ने कोई बयान नहीं बल्कि माफी मांगी है. जी हां, हासन ने नहीं नोटबंदी का समर्थन करने के लिए माफी मांगी है. उनका मानना है कि उन्होंने जल्दबाजी में आकर मोदी सरकार के फैसले नोटबंदी का सपोर्ट कर दिया था, जिसके लिए वह माफी मांग रहे हैं.

तमिल के एक मैग्जीन में हासन ने लेख लिखा, जिसका टाइटल था ‘अ बिग अपोलजी ‘. इस मैग्जीन में हासन ने लिखा कि ‘मैं अपने समर्थन के लिए माफी मांगता हूं’.

आगे उन्होंने लिखा कि मेरे कई साथियों ने मेरे समर्थन के देने के बाद मुझे समझाया. जिसके बाद मुझे महसूस हुआ कि भले ही प्लान अच्छा था, लेकिन उसे सही तरीके से लागू नहीं किया गया.

इतना ही नहीं कमल ने लिखा कि अगर प्रधानमंत्री मोदी इस गलती के लिए माफी मांगने को तैयार हैं, तो मैं उन्हें एक और बार सलाम करूंगा. एक अच्छे लीडर की पहचान है कि वह अपनी गलतियों का मानें. गांधी जी ऐसा करने में सक्षम थे.

उल्लेखनीय है कि पिछले साल 8 नवम्बर 2016 को सरकार ने जब नोटबंदी की घोषणा की थी तब कमल हासन ने नोटबंदी का स्वागत करते हुए. इस फैसले का समर्थन किया था.

वही नोटबंदी के समय कमल ने लिखा था, मिस्टर मोदी को सैल्यूट है, नोटबंदी को पार्टी लाइन से उठकर सपोर्ट करना चाहिए. ये टैक्स पेयर्स के लिए बड़ा कदम है.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here