k chandrasekhar rao, telangana, cm, donate, 5 crore worth jewellery, tirumalaनई दिल्ली, (विनीत सिंह) : तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने आंध्र प्रदेश के तिरुमाला तिरुपति मंदिर में 5 करोड़ कीमत के सोने के गहने दान किये हैं. यह दान राव ने एक मन्नत के चलते दिया है. राव ने मन्नत मांगी थी के अगर पृथक तेलंगाना राज्य बनता है तो वो तिरुपति मंदिर में 5 करोड़ के गहने दान करेंगे.

k chandrasekhar rao, telangana, cm, donate, 5 crore worth jewellery, tirumalaबुधवार को चन्द्रशेखर राव ने मंदिर पहुँच कर पूजा अर्चना की और भगवान वेंकटेश्वर पर गहने चढ़ाए. यह पहला मौका था जब राव तिरुपति मंदिर आये हैं. इस दौरान राव का पूरा परिवार भी यहाँ मौजूद था.

राव ने मंदिर में जो गहने चढ़ाए हैं उसमें लगभग 3.7 करोड़ रुपये की कीमत का 14.20 किलोग्राम का शालिगरण नेकलेस और 1.2 करोड़ का 4.65 किलोग्राम का कांटा अभ्रनम शामिल है।

चन्द्रशेकर राव के दान को लेकर अब सवाल भी उठने लगे हैं. राव को लेकर विपक्ष फ्रंट फूट पर आ गया है और जमकर उनका विरोध कर रहा है. विपक्ष को राव का इस तरह से पब्लिक फंड का दुरूपयोग करना रास नहीं आ रहा है.

इससे पहले भी राव उस वक्त विवादों में आये थे जब उन्होंने ने 50 करोड़ का आलीशान बंगला बनवाया था. इसके अलावा अक्टूबर 2016 में के. चंद्रशेखर राव ने वारंगल के भद्रकाली मंदिर में भी 11.2 किलोग्राम सोने का मुकुट भेंट किया था जिसकी कीमत 3.5 करोड़ रुपये थी।

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here