तीस वर्षों से ज्यादा अखबारों की सेवा कर रहे निमाड़ क्षेत्र के जुझारू पत्रकार सैयद रिजवान अली को पत्रकार शिरोमणि सम्मान से नवाजा गया है।
गुजरात के अहमदाबाद शहर में स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान देशभर के कई और पत्रकारों को सम्मानित किया गया है। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सम्पूर्ण भारत वर्ष में पत्रकारिता की अस्मिता को जिंदा रखने वाले क्रांतिकारी पत्रकारों को उनके अदम्य साहस , समर्पण और पत्रकारिता के क्षेत्र में बहुमूल्य योगदान देने के फलस्वरुप सम्मानित किया गया। इस दौरान नारद सम्मान 2020 के लिये 25 वर्षों से अधिक समय देने वाले वरिष्ठ पत्रकार रविंद्र व्यास छतरपुर, एसएम आसिफ दिल्ली, जहूर अहमद चौहान मालेरकोटला, मनोज दुबे पचमढ़ी, हेमंत पाल इन्दौर को दिया गया।
शहनाज मलिक भी हुईं सम्मानित
अमर शहीद वरिष्ठ महिला पत्रकार गौरी लंकेश की याद में आरंभ किया गया पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाली महिला पत्रकार को मिलने वाला राष्ट्रीय सम्मान गौरी लंकेश स्मृति सम्मान 2020 विजया पाठक भोपाल, शहनाज मलिक अहमदाबाद, एकता शर्मा इंदौर, सरोज जोशी दिल्ली को दिया गया।
ये बने पत्रकार शिरोमणि
शकील नियाजी, खालिद हफीज, मुईन अख्तर खान, सैयद रिजवान अली, हाजी मुईन खान, मुरली खंडेलवाल, रफी मोहम्मद शेख को दिया गया।
इसी तरह पत्रकार गौरव सम्मान मोहम्मद अहमद, डॉ. रीमा ईरानी, डॉ. सीमा रामपुरिया, डॉ. आभा सेन, डॉ. जाकिर शेख, सौदामिनी गुप्ता पत्रकार को और युवा गौरव सम्मान रफीक अहमद राजा, विजय लक्ष्मी, अंजलि सिंह, साक्षी मगरे, अबरार अहमद, शैलेंद्र पांचाल, अमृत कौर, खेमराज चौरसिया, घनश्याम पाटीदार, मोहम्मद इरफान को दिया गया है।
रफ़ीक़ रिज़वान
ख़ान आशू,भोपाल ब्यूरो
Adv from Sponsors