jnu-phd-girl-student-missing-research

(JNU) यानी जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय आए दिन विवादों में घिरा रहता है फिर वो चाहे छात्रों का प्रदर्शन हो या फिर दो गुटों में बवाल, बता दें कि (JNU) से गुमशुदा हुए छात्र नजीब अहमद के बारे में अभी तक कुछ भी पता नहीं चल सका है इसी बीच वहा से एक छात्रा के लापता होने की खबर आई है. (JNU) का छात्र नजीब लापता है और किसी को भी उसके बारे में कोई भी जानकारी नहीं मिल पाई है.

(JNU) से लापता हुई छात्रा रिसर्च स्‍कॉलर है और उसके बारे में भी कुछ भी नहीं पता चल पा रहा है. यह छात्रा एमफिल लाइफ साइंस की प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रही थी. वह खाना खाने के लिए बाहर गयी थी तभी से उसके बारे में कोई भी जानकारी नहीं मिल पायी है. पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई गई है. मामला दर्ज कर पुलिस ने छात्रा की तलाश शुरू कर दी है.

Read Also: एयर इंडिया का ट्विटर अकाउंट हैक, हैकर्स ने किए विवादित ट्वीट

जानकारी के मुताबिक़ लापता छात्रा पूजा कसाना जेएनयू की एमफिल लाइफ साइंसेज की पढ़ाई कर रही है. पुलिस ने बताया कि पूजा के पिता के मुताबिक उन्‍होंने 10 मार्च को रात में बात की थी. उस समय पूजा ने बताया था कि वह बाहर खाना खाने जा रही है. इसके बाद पिता ने जब 11 मार्च को फोन किया तो पूजा को फोन नहीं लगा. पिता ने जेएनयू पहुंचकर जब उससे मिलने की कोशिश की तो उसका रूम बंद मिला.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here