jk 1000 strong all women unit to deal with stone pelters

नई दिल्ली, (विनीत सिंह) : कश्मीर घाटी में पत्थरबाजी की बढती हुई घटनाओं के चलते लगातार सेना के जवानों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. इसी को देखते हुए केंद्र सरकार ने अब बड़ा फैसला लेते घाटी में महिला बटैलियन बनाने को मंजूरी दे दी है। सरकार ने घाटी की स्थिति पर चर्चा के लिए गुरुवार को बुलाई बैठक में इंडियन रिजर्व बटैलियंस (IRBs) के हिस्से के तौर पर राज्य में 1,000 महिला बटैलियन की भर्ती को मंजूरी दे दी है।

घाटी में तैनात यह महिला बटैलियन पत्थरबाजों को मुहतोड़ जवाब देने के लिए पूरी तरह से लैस रहेंगी साथ ही घाटी के हालातों पर भी काबू रखेंगी और कानून व्यवस्था बनाए रखेंगी. घाटी में बढ़ रही पत्थरबाजी की घटनाओं में हाल ही में छात्राओं को भी देखा गया इस वजह से केंद्र सरकार ने घाटी के हालातों पार नियंत्रण बनाए रखने के लिए केंद्र सरकार ने महिला बटैलियन को मंज़ूरी दे दी है.

अभी तक पूरे देश में 144 रिजर्व बैटलियंस मौजूद हैं। इनमें से चार-चार बटैलियन नक्सल हिंसा प्रभावित 12 राज्यों में पहले से ही तैनात हैं। पांचों बटैलियन में 5 हजार पदों पर भर्ती की जानी है। इनके लिये जम्मू-कश्मीर के लगभग 1.40 लाख युवाओं ने आवेदन किया है। इनमें से 40 प्रतिशत आवेदन कश्मीर घाटी से मिले हैं।

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here