jdu party suspended 21 members

नई दिल्ली: बिहार जूडीयू प्रेजिडेंट वशिष्ठ नारायण सिंह ने पार्टी के 21 सदस्यों को प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया। जानकारी के मुताबिक़ विधायक रमई राम और पूर्व एमपी अर्जुन राय समेत 21 नेताओं को पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने की वजह से पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से से निलंबित कर दिया गया है.

नीतीश कुमार के भाजपा के साथ जाने के बाद ही शरद यादव ने बागी तेवर अपना लिए थे। जिसके बाद जेडीयू के प्रतिनिधिमंडल ने उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू से मिलकर पार्टी की तरफ से पत्र दिया कि शरद यादव की जगह आरसीपी सिंह राज्यसभा में संसदीय दल के नेता होंगे।

वहीं इससे पहले बीते यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी की अगुवाई में विपक्ष के 16 दलों की बैठक पर जेडीयू के केसी त्यागी ने जमकर निशाना साधा था। त्यागी ने कहा कि सोनिया गांधी ने पार्टी के सांसद अली अनवर को बैठक में बुलाकर जनता दल यूनाइटेड को तोडऩे का काम किया है।

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here