नई दिल्ली। नीतीश और तेजस्वी के बीच मुलाकात के महागठबंधन में सबकुछ ठीक होने की अटकलें लगाई जा रही थीं, लेकिन दोनों ही पार्टी के नेताओं के तरफ से अभी भी बयानबाजी जारी है।

जेडीयू ने शुक्रवार को साफ-साफ कहा कि लालू प्रसाद के बेटे और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पार्टी के धैर्य की परीक्षा बिल्कुल न लें। जेडीयू नेता अजय आलोक ने कहा, ‘हालिया छापेमारी से तेजस्वी यादव का भाव और व्यवहार दोनों बदल गया है। हम लोगों के धैर्य की परीक्षा ली जा रही है, जिन्हें जवाब देना चाहिए, वह शांत हैं। मैं आपसे पूछना चाहता हूं कि क्या आपने अपने कानों में रुई डाल रखी है? शांत रहने की जगह वह बाहर आएं और सच बताएं।’

बता दें कि दोनों पार्टी के बीच तनातनी जेडीयू द्वारा रामनाथ कोविंद का राष्ट्रपति पद के रूप में समर्थन करने के बाद से शुरू हुई है।तेजस्वी पर जहां इस्तीफा देने का जहां दबाव बना हुआ है, वहीं उन्होंने कहा है कि वह छापेमारी के खिलाफ कानून का रास्ता अपनाएंगे, लेकिन इस्तीफा नहीं देंगे।

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here