jayram thakur becom the next cm of himachal pradesh

हिमाचल प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री के तौर पर जयराम ठाकुर के नाम पर मुहर लग चुकी है. विधायक दल की बैठक में जयराम ठाकुर को नेता चुन लिया गया है. बता दें जयराम ठाकुर मंडी जिले के सिराज से 5 बार विधायक चुने जा चुके हैं.

प्रेम कुमार धूमल के हारने के बाद से जयराम ठाकुर को ही सीएम पद का दावेदार माना जा रहा था लेकिन पार्टी के अंदर उनके नाम की सहमति बनती नहीं दिखाई दे रही थी. मुख्यमंत्री के रेस में जेपी नड्डा का नाम भी सामने आ रहा था लेकिन विधायक दल की बैठक में जयराम ठाकुर ने आगे निकलते हुए मुख्यमंत्री पद अपने नाम कर लिया है.

Read Also: जेल में बड़े कष्ट से बीती लालू प्रसाद यादव की पहली रात, नहीं आई नींद

नेता चुने जाने के बाद अब जयराम ठाकुर सीधे राज्यपाल से मिलेंगे. इसके बाद 27 दिसंबर को शपथग्रहण समारोह होगा. नाम की घोषणा होने के बाद जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल की जनता की मिलकर सेवा करेंगे.

दरअसल बीजेपी चाहती थी कि विधायकों में से ही किसी को नेता चुना जाए क्योंकि इससे किसी भी तरह के उपचुनाव का सामना नहीं करना पड़ेगा. बता दें कि भाजपा ने हिमाचल प्रदेश में 68 में से 44 सीटें जीती हैं.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here