जयललिता की भतीजी दीपा जयकुमार भी राजनीति में आने के लिए तैयार हैं. उन्होंने अपने बुआ के नक्शेकदम पर चलने का फैसला किया है. वे जयललिता के बड़े भाई जयकुमार की बेटी हैं. उन्होंने कहा कि वे बुआ के जन्मदिन 24 फरवरी को राजनीति में आने का एलान करेंगी. उन्होंने कहा, मैंने सही समय पर राजनीति में आने का फैसला किया है. आज से मैं अपनी जिंदगी का एक नया दौर शुरू कर रही हूं. दीपा ने कहा कि खून का रिश्ता होने के चलते मैंने कई बार बुआ के साथ रहने की कोशिश की. उनसे मैं सबसे ज्यादा प्यार करती थी.
जयललिता के पोस्टर पर दिख रही हैं दीपा
राज्य में कुछ हफ्तों से जगह-जगह पर दीपा के जयललिता के साथ पोस्टर नजर आ रहे हैं. इन पोस्टर्स में दीपा को जयललिता की तरह ही दिखाया गया है. ये पोस्टर्स उनके समर्थकों ने लगाया है. एआईएडीएमके का एक घड़ा जया की करीबी दोस्त शशिकला से नाखुश है. यह गुट दीपा को शशिकला नटराजन के मुकाबले में देख रहा है. हाल में शशिकला को पार्टी का जनरल सेक्रेटरी चुना गया है. लंदन में पढ़ीं दीपा को चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती जयललिता से मिलने नहीं दिया गया था. बाद में उन्होंने यह भी आरोप लगाया था कि उन्हें जयललिता के अंतिम संस्कार में जाने से रोका गया था.