janardhan reddy, black money, sucideनोटबन्दी के दौर मेँ सैकडोँ करोड रूपये की शादी और बाद मेँ कालाधन को सफेद करने के आरोप. ये कहानी है कर्नाटक के बीजेपी सरकार में मंत्री रहे जी. जनार्दन रेड्डी की. रेड्डी पर 100 करोड़ रुपए से अधिक काले धन को सफेद करने का आरोप लगा है. यह आरोप बंगलुरु के विशेष भूमि अधिग्रहण अफसर भीमा नायक के ड्राइवर रमेश गौड़ा ने अपने सुसाइड नोट में लगाया है. गौड़ा की मौत जहर खाने से हुई.

गौड़ा ने अपने सुसाइड नोट में यह लिखा है कि उसे लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही थी. उसे इस बात की जानकारी थी कि रेड्डी ने अपने 100 करोड़ के काले धन को कैसे सफेद किया है. ड्राइवर केसी रमेश ने 6 दिसंबर की शाम को एक लॉज में आत्महत्या कर ली थी. सुसाइड नोट के अनुसार रेड्डी और नाईक मिलकर उसका मानसिक शोषण करते थे. रमेश ने लिखा कि उसे पता था कि रेड्डी कैसे अपने 100 करोड़ रुपए को सफेद कर रहे हैं.

भीमा को पैसा बदलने के बदले 20 प्रतिशत कमीशन मिला था. रेड्डी और भाजपा सांसद श्रीमल्लू शादी से पहले भीमा से मिलने के लिए बेंगलुरु के एक फाइव स्टोर होटल में कई बार मिलने आए थे. रमेश ने नोट में लिखा है कि 20 प्रतिशत हिस्सा लेने के अलावा भीमा नाईक कर्नाटक में 2018 में होने वाले चुनाव में टिकट लेने के लिए मदद चाहता था.

रेड्डी कर्नाटक की पिछली बीजेपी सरकार में मंत्री थे और गैरकानूनी खनन के मामले में 2012 में जेल भी जा चुके हैं. वे पिछले साल जमानत पर रिहा हुए. इसके बाद वे अपनी बेटी की शादी में व्यस्त हो गए. यह आलीशान शादी नोटबंदी की घोषणा के अगले हफ्ते ही हुई थी. इस वजह से यह शादी आलोचना और चर्चा का विषय रही.

जनार्दन रेड्डी की हाल ही में अपनी बेटी की शादी में बेशुमार खर्चे के लिए कड़ी आलोचना हुई थी. इस आलीशान शादी में खबरोँ के मुताबिक सैकडोँ करोड़ रुपए से अधिक खर्च हुए. खबरों के मुताबिक, शादी में रेड्डी की बेटी ब्रह्माणी ने लगभग 17 करोड़ रुपये की कीमत वाली साड़ी और 90 करोड़ रुपये तक के गहने पहने थे.इस शादी में कर्नाटक के नामचीन राजनीतिक हस्तियों सहित 50,000 मेहमान शामिल हुए थे.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here