नई दिल्ली (ब्यूरो/चौथी दुनिया)। बीती 20 मई को कश्मीर के बडगाम जिले में एक पुलिसकर्मी चार राइफल लेकर फरार हो गया था। अब इस घटना को लेकर बड़ा खुलासा सामने आ रहा है। रविवार को आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन ने दावा किया है कि भागा हुआ पुलिसकर्मी आतंकवादी संगठन में शामिल हो चुका है>
अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, हिज्बुल मुजाहिद्दीन के प्रवक्ता ने श्रीनगर में मीडिया को बताया कि हम भागने के लिए पुलिसकर्मी को बधाई देते है। हम अपने संगठन में सईद नाविद (मुश्ताक) शाह का स्वागत करते हैं। उन्होने कहा कि नावदी जैसे लोग हमारे संघर्ष में शामिल होते रहेंगे।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वे ये पुष्टि नहीं कर सकते कि शाह उग्रवादी संगठन में शामिल हो चुके हैं। हालांकि पुलिस सूत्रों को विश्वास है कि उनके इरादे खतरनाक हो सकते हैं। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अगर कोई आतंकवादी संगठन में शामिल होने की प्लानिंग नहीं करता तो वो चार राइफलों के साथ क्यों भागता?’