हर युग , हर समय में कोई न कोई हमारे समाज में होता है, जो समाज के सभी लोगों को एकता के धागे के सूत्र में बांधने कोशिश करता है. हालांकि इस विवधता पूर्ण देश में इस एकता को कायम करना है, एक चुनौतीपूर्ण कार्य होती है, लेकिन इसी कड़ी में जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविघालय ने दिवाली के दिपों के माध्यम से इस अनूठी मिसाल को पेश करने की कोशिश की है.
दिवाली के नजदीक आते ही विश्वविघालय के छात्र-छात्रओं ने कैंपस में दिपों को जलाके और रंगोली बनाकर, कुछ इस तरीके से उन्होंने दिवाली सेलीब्रेट करने की कोशिश की.
इतना ही नही छात्र-छात्रओं के इस पहल में विश्वविघालय के शिक्षक भी शामिल हुए और उन्होंने छात्र-छात्राओं के इस काम का साथ दिया.
इसके साथ ही विश्वविघालय परिसर में एक्स्ट्रा करिकुलम एक्टिविटी का भी आयोजन किया गया जैसे रंगोली बनाना, संतरंज खैलना जिसमें सभी छात्र-छात्रओं ने हिस्सा लिया और दिवाली के इस जंशन दोगुना करने की कोशिश की.
साथ ही करिकुलम एक्टिविटी ने केवल छात्र-छात्रओं ने हिस्सा लिया बल्कि शिक्षकों ने भी इसमें हिस्सा लेकर इसमें चार चांद लगा दिए.