हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में लोकसभा चुनाव पर बोलते हुए जेटली ने कहा कि 2019 में चुनाव और वर्ल्ड कप दोनों हैं. बीजेपी और टीम इंडिया दोनों में ही शानदार खिलाड़ी हैं. एक जगह विराट कोहली तो दूसरी जगह नरेंद्र मोदी हैं, जिनको हरा पाना इतना आसान नहीं है.
देश की आर्थिक स्थिति पर जेटली ने कहा कि देश में राजस्व की स्थिति पहले से सुधरी है. वहीं अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव की जीत का उन्होंने अभी से ही दावा कर दिया है और कहा कि आसान नहीं है नरेन्द्र मोदी और विराट कोहली को हराना.
साथ ही जेटली ने बेरोजगारी पर बोलते हुए कहा कि हर सरकार में कुछ ना कुछ समस्या रही है लेकिन उसको ऐसे कहना कि कुछ नहीं हो रहा ये गलत है. नोटबंदी के बाद टैक्स का दायरा बढ़ा है और टैक्स कलेक्शन भी.
जेटली ने देश की व्यवस्था पर कहा कि जब तेल की कीमतें बढ़ती हैं तो देश की अर्थव्यवस्था पर असर पड़ता है और जब डॉलर मजबूत होता है तो रुपया कमजोर होता है.