होली का त्यौहार पर पेट्रोलियम और गैस कंपनियों ने घरेलू गैस उपभोक्ताओं को तोहफा पेश किया है. जी हां, गैस कंपनियों ने इस महीने की पहले ही दिन घरेलू गैसों की कीमतों में कमी की है. यह कमी लगातार तीसरे महीने से की जा रही है.
प्रदेश के एक करोड़ से अधिक उपभोक्ताओं को गैस कीमतों के लिए मार्च माह में कम पैसे चुकाने होंगे. अब 677 रुपए में उपभोक्ताओं को गैस सिलेंडर मिलेगा.
रसोई गैस की कीमतों में गुरुवार से 47 रुपए की कमी की गई है. 14.2 किलो का घरेलू सिलेंडर मार्च महीने में 677 रुपए में मिलेगा. रिवाइज्ड कीमतों के बाद अब 19 किलो का कॉमर्शियल सिलेंडर 19 रुपए की गिरावट के साथ 1290 रुपए में मिलेगा.
ये भी पढ़ें: CBI की टीम ने एयरपोर्ट से कार्ति चिदम्बरम को किया गिरफ्तार
केंद्र सरकार ने सब्सिडी में चार रुपए घटाने की योजना को इस महिने ड्रॉप कर दिया है. ऐसे में ग्राहकों को चार रुपए का अतिरिक्त लाभ भी मिलेगा. गौरतलब है कि साल के शुरुआत से ही गैस की कीमतों में लगातार कमी की गई है. जिसके चलते इसके दाम 700 रुपए से कम पर पहुंचे हैं.