नई दिल्ली : काफी समय से राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के सितारे गर्दिश में चल रहे हैं तभी तो एक मुश्किल थमने का नाम नहीं लेती और दूसरी मुश्किल आकर खड़ी हो जाती है. अब यादव की मुश्किल कथित बेनामी संपत्ति के मामले ने बढाई है. इस मामले में IT की टीम ने लालू यादव के परिवार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उनके दोनों पुत्रों तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव समेत बेटी मीसा भारती की संपत्ति जब्त कर ली है.
इससे पहले आयकर विभाग की ओर पूछताछ के लिए बुलाये जाने के बावजूद राज्यसभा सांसद मीसा भारती और उनके पति शैलेश कुमार विभाग के अधिकारी के समक्ष पेश नहीं हुए थे. मीसा भारती की जगह उनके वकील ने IT की टीम के सवालों के जवाब दिए थे लेकिन मीसा भारती इसमें शामिल नहीं हुई थीं.
जानकारी के मुताबिक़ IT विभाग की टीम ने लालू प्रसाद यादव के दोनों पुत्रों और पुत्री मीसा भारती की दिल्ली स्थित संपत्ति को जब्त कर लिया है. बता दें कि बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने लालू परिवार की संपत्ति को लेकर हाल के दिनों में लगातार खुलासे किये है. जिसके बाद आयकर विभाग की टीम ने दिल्ली और एनसीआर में लालू यादव से जुड़े लोगों के करीब 22 ठिकानों पर छापेमारी की थी. हालांकि राजद सुप्रीमाे ने छापेमारी की खबरों को गलत करार दिया था.