एक ऑटो ड्राइवर के लिए यह पूछना महंगा पड़ गया कि आखिर क्यों पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ रहे हैं. आपको बता दें कि तमिलनाडु के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष तमिलसाई सुदंरराजन से एक ऑटो ड्राइवर ने केवल इतना ही पूछा था कि आखिर पेट्रोल के दामों में क्यों बढ़ोतरी हो रही है, तो इसी बात से खिन्न होकर बीजेपी नेता वी कालीदास ने उस बेचारे ऑटो ड्राइवर की बेरहमी से पिटाई कर दी.
जब उस ऑटो ड्राइवर ने भाजपा अध्यक्ष से केवल पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर सवाल पूछा था तभी बीजेपी के कार्यकर्ता उस ड्राइवर के साथ धक्कामुक्की करने लगे और उसे पीछे की ओर धकेलने लगे.
लेकिन इस तमाम वाकये के बाद भी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ऐसी प्रतिक्रिया कर रही थीं जैसे कि कुछ हो ही नहीं रहा हो. फिलहाल ये वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है इसके साथ ही भाजपा अध्यक्ष के इस कृत्य के चलते उनकी फजीहत भी बहुत हो रही है. जब मीडिया ने उस पीड़ित ऑटो ड्राइवर से बातचीत की तो उसने अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि मेरा कसूर केवल इतना ही था कि मैने उनसे पेट्रोल और डीजल के दोमों को लेकर सवाल किया था.
गौरतलब है कि 1 अगस्त से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बेतहाशा बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. दामों में बढ़ोतरी का सिलसिला अभी भी जारी है. बता दें कि बीते मगंलवार को भी पेट्रोल की कीमत में 10 पैसे तो वहीं डीजल की कीमत में 9 पैसे की बढ़ोतरी देखने को मिली है. राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 81.16 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 73.87 रुपऐ प्रति लीटर है, तो वहीं मुंबई में भी पेट्रोल की कीमत में 10 पैसे और डीजल की कीमत में 9 पैसे प्रति लीटर बढ़ोतरी देखने को मिली है.