नई दिल्ली, (विनीत सिंह) : दुनिया के सबसे खूंखार आतंकी संगठन आइएसाइएस की तरफ से भारतीयों को धमकी दी गयी है. दरअसल आइएस की तरफ से धमकी दी गयी है कि वो भारत की ऐतिहासिक इमारत ताजमहल को बम से उड़ा देंगे. आतंकी संगठन की तरफ से मिली इस धमकी के बाद ताजमहल की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है और ताज के चप्पे चप्पे की निगरानी की जा रही है.
अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) दलजीत सिंह चौधरी ने बताया कुछ लोगों ने इंटरनेट पर एक लिंक बनाकर उसे प्रसारित कर दिया है। कहा जा रहा है कि यह आईएसआईएस की धमकी है, लेकिन हम इसकी विश्वसनीयता की जांच करने में जुटे हुए हैं.
उन्होंने यह भी बताया की ताजमहल के आसपास के इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है और वहां घूमने आने वाले सैलानियों की तलाशी भी ली जा रही है. यह घटना सालाना आयोजित होने वाले ताज महोत्सव के आयोजन से एक दिन पहले हुई है।
यह धमकी सोशल मीडिया के जरिये भेजी गयी थी. इसमें एक तस्वीर दिखाई गयी है जिससे पता चलता है की ताज महल को निशाना बनाया जा सकता है. यह ग्राफिक उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आईएस से प्रेरित आतंकवादी सैफुल्ला के पुलिस तथा एटीएस के साथ मुठभेड़ में मारे जाने के करीब एक सप्ताह बाद जारी किया गया है।
ग्राफिक में ताजमहल पर क्रास का निशान है और उस पर न्यू टारगेट लिखा है। साथ ही एक वैन बनी है जिस पर अंग्रेजी में आगरा इस्तिशादी (आगरा शहादत चाहते वाले) लिखा है। इस खबर के बाद आगरा में जगह जगह तलाशी अभियान चलाया जा रहा है साथ ही आसपास के इलाकों में भी निगरानी राखी जा रही है.