बीते साल नवंबर में कानपुर के पुखराया में हुआ भयंकर रेल हादसा आईएसआई की साजिश का नतीजा था. बिहार के मातिहारी में गिरफ्तार किए गए तीन आरोपियों ने पूछताछ में यह खुलासा किया है. मोतिहारी के एसपी जितेंद्र राणा ने बताया कि गिरफ्तार किए गए तीन आरोपियों ने जो खुलासा किया है उससे साफ है कि पुखराया रेल हादसे में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई का हाथ था. पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि कानपुर रेल हादसे का मास्टर माइंड शम्शुल होदा है, जो दुबई में बैठा नेपाल का कारोबारी है. वह आईएसआई को फंडिंग करता है. उसी ने पुखराया में ट्रेन एक्सीडेंट कराने के लिए फंडिंग की थी.
मोतिहारी के एसपी जितेंद्र राणा ने बताया कि गिरफ्तार किए गए मोती पासवान समेत तीन आरोपियों ने कानपुर रेल हादसे से जुड़े कई बड़े खुलासे किए हैं. मोती ने पुलिस को बताया कि पुखराया के पास रेलवे ट्रैक को बम लगाकर उड़ा दिया गया था. जिसके कारण 20 नवंबर की सुबह पटना-इंदौर एक्सप्रेस पुखराया के पास हादसे का शिकार हो गई्. मोती ने यह भी बताया है कि आईएसआई के इशारे पर ही अपराधियों के इस ग्रुप ने पूर्वी चंपारण के घोड़ासहन में भी अक्टूबर में बम लगाकर पैसेंजर ट्रेन उड़ाने की कोशिश की थी. एसपी जितेंद्र राणा ने बताया कि अब तक इस मामले में 8 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.