नई दिल्ली : रेल यात्रा करने वालों के लिए IRCTC ने एक और तोहफा पेश किया हैं. जिसके तहत तत्काल ट्रेन टिकट बुक कराने वालों को अब पेमेंट की चिंता नहीं करनी होगी. जी हां, IRCTC से बुक किए गए टिकट पर ‘पे ऑन डिलीवरी’ की सुविधा लॉन्च कर दी है. यह सर्विस उन यूजर्स के लिए फायदेमंद है जो टिकट तो ऑनलाइन बुक करते हैं लेकिन टिकट की पेमेंट ऑनलाइन नहीं करना चाहते या फिर ऑनलाइन टिकट बुक करने के बाद पेमेंट कैश में करना चाहते हैं.
बता दें कि एंड्युरिल टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड जो ‘पे ऑन डिलीवरी’ की सुविधा यात्रियों को दे रही है, उसी ने बुधवार (3 अगस्त) को ऐलान किया कि अब यूजर तत्काल टिकट बुक करने के दौरान भी ‘बुक नाउ पे लेटर’ का ऑप्शन सेलेक्ट कर इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं.
इतना नही नही अब आईआरसीटीसी से तत्काल रेल टिकट बुक करने के बाद कैश और डेबिट या क्रेडिट कार्ड से बाद में पेमेंट कर सकते हैं.
बता दें कि ‘पे ऑन डिलीवरी’ की सर्विस अभी तक सिर्फ जनरल रिजर्वेशन के लिए उपलब्ध थी. लेकिन अब तत्काल बुकिंग के लिए भी इस सेवा को उपलब्ध करा दिया गया है.
ध्यान रहे कि रजिस्ट्रेशन करने के दौरान यूजर को अपने या फिर यात्रा कर रहे यात्री में से किसी एक का आधार कार्ड या पैन कार्ड की जानकारी देनी होगी.
इसके बाद जब आईआरसीटीसी पोर्टल पर तत्काल टिकट की बुकिंग करेंगे तो बुकिंग के दौरान यूजर को एंड्युरिल टेक्नोलॉजी के ‘pay-on-delivery’ ऑप्शन को चुनना होगा.