नई दिल्ली : ऑनलाइन टिकट बुक कराने वाले रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी यह है कि अगर यात्री ऑनलाइन टिकट बुक करते हैं तो सरकार ने बुकिंग पर सर्विस चार्ज से छूट की सीमा बढ़ाकर सितंबर कर दी है.

सरकार ने गत वर्ष 8 नवंबर को हुई नोटबंदी के बाद डिजिटल ट्रांजैक्शंस को बढ़ावा देने के लिए इ-टिकट बुकिंग पर छूट का ऐलान किया था. जिसके तहत रेल यात्रियों को टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग पर सितंबर तक सर्विस चार्ज में छूट मिलती रहेगी.

बता दें कि आईआरसीटीसी ऑनलाइन टिकट बुक करने पर प्रति टिकट 20 से 40 रुपये तक का सर्विस चार्ज वसूलता है. रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, सरकार ने नोटबंदी के बाद 23 नवंबर, 2016 से 31 मार्च 2017 तक सेवा शुल्क में छूट दी थी. उसके बाद में इसे 30 जून तक बढ़ा दिया गया था. लेकिन सलकर ने एक बार फिर अब यह छूट सितंबर बढ़ा दिया है.

रेलवे की टिकटिंग एजेंसी आईआरसीटीसी को इस छूट के कारण एक साल में 500 करोड़ रुपये का नुकसान होने का अनुमान है. लेकिन फिर भी भारतीय रेलवे डिजिटल ट्रांजैक्शंस को बढ़ावा देने के लिए यह ऑफर सितम्बर तक यात्रियों को देते रहेंगे.

रेल मंत्रालय ने इस घाटे की प्रतिपूर्ति करने के लिए वित्त मंत्रालय को पत्र लिखा है। आईआरसीटीसी सेवा शुल्क से मिलने वाले राजस्व का आधा हिस्सा रेलवे को देता है.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here