कल आईपीएल मे आमने सामने आई विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स दोनों ही टीम्स आईपीएल की दिग्गज टीमों मे से एक है।
कल के मैच मे उजागर रहा कप्तान विराट कोहली का फॉर्म जहाँ उन्होंने अपनी बल्लेबाज़ी से सबको प्रभावित किया और अपनी टीम के लिए बनाये 52 गेंदों पर 90 रन।
जिसके बाद उनकी टीम 169 रन का टारगेट CSK को देने मे कामयाब हुई। कप्तान कोहली और युवा बल्लेबाज़ देवदत्त पडिक्कल ने एक साथ 53 रन जोड़े।
RCB ने CSK को 37 रन से हराया। RCB के गेंदबाज़ मॉरिस और वॉशिंगटन ने शानदार गेंदबाजी की जहाँ CSK को उन्होंने 132 रन पर ही रोक दिया।
CSK अपना लगातार 5वा मैच हारा है तो वही RCB के लिए यह उनकी इस आईपीएल मे सबसे बड़ी जीत है।
Adv from Sponsors