Vistara एयरलाईन्स ने अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस पर नई पहल की है. विमानन कंपनी के मुताबिक महिला यात्रियों को फ्लाइट में जरुरत पड़ने पर सैनिटरी पैड मुहैया कराया जायेगा. महिला दिवस के मौके पर महिलाओं के हक़ में लिए गए इस फैसले की प्रशंसा हो रही है.
मिली जानकारी के अनुसार Vistaraने महिलाओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए ISO 9001:2015 सर्टिफाइड बायो डिग्रेडेबल और ऑर्गेनिक सैनिटरी नैपकिन उपलब्ध कराएगी.
कंपनी द्वारा जारी बयान के मुताबिक ये सैनिटरी नैपकिन प्लास्टिक मुक्त होगी, साथ ही इसमें टॉक्सिन और परफ्यूम का भी अंश होगा. विस्तारा के ट्विटर हैंडल पर इसकी घोषणा की गई है. इसके लिए कंपनी नेअपनी पोस्ट में #PadsOnBoard का इस्तेमाल किया गया है.
This #InternationalWomensDay, Vistara is proud to be India’s first airline to provide sanitary pads aboard all domestic flights, starting 8th Mar ’19. These pads are organic & bio-degradable. #PadsOnBoard #VistaraForWomen #VistaraWomanFlyer #WomensDay #NotJustAnotherAirline pic.twitter.com/A1jmmoYYky
— Vistara (@airvistara) March 6, 2019
साल 2017 में विस्तारा की तरफ से #VistaraWomanFlyer service शुरु की गई थी. जिसका मकसद अकेले यात्रा करने वाली महिलाओं को शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य की देखरेख करना था. महिलाओं को मिलने वाले सैनिटरी पैड के बारे में एयरलाइन केबिन क्रू 8 मार्च को इसकी आधिकारिक घोषणा करते नज़र आयेंगे. जिसके बाद फ्लाइट में जरुरत पड़ने पर महिलाएं केबिन क्रू से बेझिझक सैनिटरी पैड की मांग कर सकती हैं.
Travelling to or from Goa with us tomorrow? You might be on the iconic #VistaraRetrojet! Customers flying on UK 847, UK 848, UK 867 & UK 868 will enjoy the retro experience, with all women crew and some special treats on the occasion of #WomensDay #Retrojet #VistaraWomensDay pic.twitter.com/kboVMmAbVn
— Vistara (@airvistara) March 7, 2019
वहीं विस्तारा के कॉर्पोरेट मामलो के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट दीपा चड्ढ़ा का कहना है कि फ्लाइट के अंदर सैनिटरी पैड उपलब्ध करवाने की ये पहल हमारी उस सोच को दर्शाता हैकि छोटी-छोटी चीजें भी एक बड़ा बदलाव ला सकती हैं. उन्होंने कहा कि एक महिला होने के नाते मुझे इसका पार्ट बनने की बेहद खुशी और गर्व है.